शेरगढ़, फरीदपुर, बरेली। आशा वर्कर्स से काम लेने के बाद भी सरकार कई महीनों से उन्हे भुगतान नही कर पा रही है। दीपावली में जहां कर्मचारियोंको सरकार ने बोनस दिया वही आशाओं । को उनका बकाया भुगतान नही कर पाई। सबसे ज्यादा काम करने का दावा करने और भुगतान नही होने की स्थिति मे आशाओं ने अब करने मे असमर्थता जताई है। जिले मे सीएचसी पीएचसी पर ताला डालकर प्रदर्शन कर चिकित्सा अधीक्षक से शीघ्र बकाया भुगतान की मांग की। फरीदपुर मे उत्तर प्रदेश आशा वर्कस यूनियन की अध्यक्ष मधु और सचिव रिचा शर्मा शनिवार को आशा वर्करों के साथ नारेबाजी करते हुए सीएचसी पहुंची। उन्होंने प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधीक्षक डॉ. अनुराग गौतम को सौंपा। उन्होंने बताया कि वह पिछले दो दशकों से सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसके बावजूद उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा नही दिया गया है। न ही नियमित मानदेय और सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिया जा रहा है। सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है। आशा वर्करों ने नियमित स्वास्थ्य कर्मी घोषित किए जाने की मांग करते हुए मासिक वेतन 21000 रुपये निर्धारित करने की मांग की, जबकि संगिनी का वेतन 28000 तय किए जाने की मांग की। इस दौरान रूपवती, सुषमा, मनीषा देवी, ममता, रुचि आदि मौजूद थे। ।शेरगढ़। आशा संगिनी ने शेरगढ़ सीएचसी में प्रदर्शन कर ज्ञापन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह को दिया। उन्होंने मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि उन्हें मार्च माह से अब तक मानदेय नहीं मिला है। अप्रैल 2024 से टीबी, कुष्ठ रोग, जननी सुरक्षा योजना का भी भुगतान भी शेष है। उन्होंने दो दिन में भुगतान न करने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी। सरिता कुमारी, कमलेश कुमारी, भावना गंगवार, निर्मला गंगवार, रेनू सिंह, गौरी, संगीता, प्रीति गंगवार, उर्मिला देवी, राधा रानी आदि रही। वही क्योलड़िया में आशा संगठन की मंडल अध्यक्ष मंजू पटेल ने क्योलड़िया सीएचसी प्रभारी को मांगों का ज्ञापन सौपा। उन्होंने बताया कि आशाओं से सबसे ज्यादा काम लिये जाने के बाद भी उनके पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया जा रहा है। काम कराने के बाद भुगतान नहीं करने से अब आशाएं भी काम करने में असमर्थ हैं। ज्ञापन देने के दौरान मंडल अध्यक्ष मंजू पटेल, कुमकुम, मनोरमा देवी, सरोज, गौरी देवी, राजेश्री देवी, रामवती, धन वर्षा, माया देवी, धनदेई आदि मौजूद रही।।
बरेली से कपिल यादव
