बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। आठ महीने पहले 20 मार्च को स्थानीय पुलिस मे कस्बा के मोहल्ला भिटौरा निवासी अजय सिंह से 20 ग्राम स्मैक बरामद करके मुकदमे जेल भेजा था। अजय सिंह ने स्मैक कस्बा के मोहल्ला सराय निवासी दो सगे भाई उस्मान और रफीक मलिक की बताई थी। पुलिस ने दोनों भाइयों को वांछित कर दिया था। पिछले आठ महीने से गिरफ्तार नही होने पर एसएसपी ने दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने पुलिस टीम के साथ बुधवार की रात मे बांछित 25 हजार इनामी उस्मान को हाइवे बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वांछित से 98 ग्राम स्मैक बरामद की। उसने पुलिस को बताया वह पिछले कई सालों से स्मैक तस्करी का धंधा भाई जान शातिर स्मैक तस्कर की सरपरस्ती में कर रहा था। उसका इनामी भाई रफीक मलिक फरार है। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताय बताया कस्बा के 25 हजारी इनामी दो सगे भाई उस्मान और रफीक मलिक मे से उस्मान को बुधवार रात को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करके गुरुवार को जेल भेज दिया। वांछित रफीक भी जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव
