सेवापुरी/वाराणसी-तहसील राजातालाब में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर कुल 297 प्रार्थना पत्र पढ़े जिसमें मौके पर 6 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया तहसील दिवस पर जमीन संबंधी विवाद अधिक रहा वही आवास शौचालय पेंशन की समस्याएं अधिक रही वही ग्राम प्रधान। बनौली द्वारा ग्राम सभा की संपत्ति की नापी कई बार कहने के बावजूद भी आज तक नापी नहीं होने से नाराज ग्राम प्रधान ने आज तहसील दिवस पर गुहार लगाई जिस पर एडीएम वित्त मनोज कुमार राय ने लेखपाल राजेंद्र राम को फटकार लगाई वही वही कपसेठी के राम उजागिर सिंह ने ग्राम प्रधान द्वारा उनके आराजी में चकरोड बनवा दिए जाने के खिलाफ दर्जनों बार तहसील में प्रार्थना पत्र दे चुका है इसके बावजूद भी आज तक कार्यवाही नहीं होने से नाराजगी जताई राम उजागिर सिंह का कहना है कि लेखपाल की मिलीभगत से हमारे आराजी नंबर 516 में बनवा दिया गया जबकि चकरोड का नंबर 515 है जिसकी जांच तहसीलदार ने को को सौंपी और लेखपाल को भी फटकार लगाई वही जंसा की तेंदुए गांव में ग्राम सभा की पोखरी पर कब्जा की शिकायत किया गया शिकायतकर्ता तेज बहादुर पुत्र बिहारीलाल ने बताया कि जब हम इसकी शिकायत जंसा थाने पर किए तो थानाध्यक्ष ने हमको 151 में जेल भेज दिया तथा अदमा गांव की दर्जनों महिलाओं ने आवंटन में मिले जमीन पर कब्जा नहीं मिलने से तहसील दिवस पर गुहार लगाई अदमा गांव के दर्जनों किसानों ने आज तहसील दिवस पर धान की बिक्री के पैसा नही मिलने पर व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की दीपक जिस पर आप अपर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष मिर्जामुराद को निर्देशित किया कि व्यापारी को पकड़ कर किसानों का पैसा दिलाया जाए तहसील दिवस के मौके पर SDM राजातलाब अंजनी कुमार सिंह तहसील दार राजा तालाब सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
रिपोर्टर-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी