गाजीपुर।जनपद पुलिस ने विभिन्न थानों की संयुक्त टीम बनाकर अंतर्जनपदीय ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर चोरी के पाँच ट्रैक्टर भी बरामद किए गए हैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि नंदगंज थाना एवं बड़ेसर थाना की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नंदगंज थाना क्षेत्र से 3 अभियुक्तों विपिन, अभिषेक और रोहित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी गिरोह ट्रैक्टरों की चोरी करते थे और बिहार ले जाकर 70-80 हजार रुपए में बेच देते थे। बरामद ट्रैक्टरों के विषय में अभियुक्तों ने बताया कि जिले के नंदगंज, खानपुर, नोनहरा के अलावा अन्य जनपदों से ये ट्रैक्टर चोरी कर लाए गए हैं और उन्हें बिहार ले जाकर बेचने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने बताया कि गिरोह का सरगना मृत्युंजय कुशवाहा अपने एक अन्य साथी के साथ मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट