बरेली- गैलेक्सी पैलेस शादी हॉल में निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। पब्लिक सपोर्ट समिति द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर निशुल्क कानूनी संबंधित जानकारी डॉक्टर और अधिवक्ताओं द्वारा जनता का सहयोग किया गया आंख दिल पेट दांतों के जनरल फिजिशियन महिलाओं के लिए लेडी डॉक्टर का प्रबंध किया गया एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दावों से मरीज का संपूर्ण इलाज निशुल्क किया गया शिविर में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतार देखने को मिली कार्यक्रम में डॉ मनािज़र इकबाल डाॅ खालिद अंसारी डाॅ मोहम्मद आरिफ हुसैन डॉ सारिक सिद्दीकी डॉ अबू फरहा डॉ सलमा परवीन डॉ एम हुसैन कानूनी सलाहकार अधिवक्ता एडवोकेट आदिल कमल एडवोकेट शाबाश खान एडवोकेट सिद्धार्थ कृष्ण बक्शी यासीन अंसारी आदिल अहमद खान समीर रिजवी जहीर अहमद खान अधिवक्ता उपस्थित रहे वरिष्ठ समाजसेवी एकता समाज समिति सलीम सुबानी गैलेक्सी पैलेस प्रबंधक अतिक अहमद बड़ा योगदान रहा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मायरा हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर मिजा़न डेंटल केयर हीिलंग हैंड क्लीनिक डाॅ मुन्ना ज़राू पॉलीक्लिनिक डाॅ हिबा होम्योपैथिक उपस्थित रहे।
– बरेली से तकी रज़ा