बरेली। एक जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने हाई रिस्क गांवों में अभियान की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए है। डीएम रविंद्र कुमार ने नोडल अधिकारियों से दो दिन में निरीक्षण रिपोर्ट डीपीआरओ को मुहैया कराने के निर्देश दिए है। नोडल अधिकारियों को आवंटित ग्राम पंचायतों में स्थलीय निरीक्षण के साथ डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम कराने हैं। नियमित साफ-सफाई, फॉगिंग, दवा के छिड़काव की मॉनीटरिंग भी नोडल अधिकारी को करनी है। नोडल अधिकारियों को रोजाना अपनी रिपोर्ट डीपीआरओ को देनी है। बावजूद इसके नोडल अधिकारियों ने डीपीआरओ को अपनी रिपोर्ट ही नहीं दी है। डीएम ने दो दिन के अंदर रिपोर्ट डीपीआरओ को देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अब तक रिपोर्ट न देने पर जवाब तलब किया है।।
बरेली से कपिल यादव