बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे घर जा रहे ऑटो चालक को कुछ लोगों ने नेशनल हाइवे के शंखापुल पर रोक लिया। ऑटो रुकने पर चालक को नीचे खीचकर लात-घूसों से बेरहमी से पीटा। इससे चालक घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना इज्जतनगर के अहलादपुर गांव का आकाश साहू अपना ऑटो चलाता है। मंगलवार को वह ऑटो से अपने घर जा रहा था। वह दोपहर बारह बजे शंखा पुल पर पहुंचा। पुल के पास कुछ लोगों ने हाथ देकर ऑटो रुकवाया। ऑटो रुकते ही उन लोगों ने आकाश साहू को गाड़ी से खींचकर नीचे उतार लिया। चालक को उन्होंने लात-घूसों से बेरहमी से पीटा। इससे आकाश साहू घायल हो गया। घायल ने फतेहगंज पश्चिमी थाने में घटना की तहरीर दी है। पुलिस ने चालक की तहरीर पर आरोपी देशपाल, रमेश निवासी अहलादपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने घायल को सीएचसी भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव