बरेली। जनपद के थाना भमोरा क्षेत्र में खेत से घर जा रहे 12 वर्षीय बालक को तेज गति से जा रही बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान लोगों ने बाइक सवार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना भमोरा के मिलक मजारा निवासी राजपाल ने बताया कि उसका 12 वर्षीय बेटा अमित गांव मे ही सरकारी स्कूल में कक्षा पांच का छात्र था। बुधवार की दोपहर वह खेत से घर आ रहा था। इस दौरान उसे तेज गति से जा रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान लोगों ने बाइक सवार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जब इसका पता अमित के परिवार को चला तो कोहराम मच गया। उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव