बरेली मे लव जेहादः आनंद बनकर आलिम ने हिन्दू छात्रा को फंसाया, रेपकर वीडियो बनाया, अब धर्मपरिवर्तन का दबाव

बरेली। जनपद मे लव जेहाद का मामला सामने आया है। बहेड़ी के जादोपुर निवासी आलिम हाथ में कलावा बांधकर आनंद बन गया और साथ पढ़ने वाली छात्रा को प्रेमजाल में फंसा लिया। मंदिर में मांग में सिंदूर भरकर शादी का ड्रामा करके दोस्त के कमरे पर ले जाकर दुष्कर्म किया। फिर अश्लील वीडियो के जरिये ब्लैकमेल कर आए दिन रेप करने लगा। छात्रा गर्भवती हुई तो जबरन गर्भपात करा दिया और परिवार के साथ मिलकर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाया। इस मामले मे आलिम समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जनपद के थाना देवरनियां क्षेत्र की रहने वाली छात्रा के मुताबिक वह बरेली के राजेंद्रनगर स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी। थाना भोजीपुरा के गांव जादौंपुर से युवक भी कोचिंग पढ़ने जाता था। उसने मीठी मीठी बातें कर छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। युवक ने अपना नाम आनंद बताया। हाथ में कलावा भी बांधता था। आरोप है कि एक दिन युवक छात्रा को मंदिर में ले गया। जहां उसकी मांग मे सिंदूर भर दिया। इसके बाद बरेली मे ही रहने वाले अपने दोस्त के कमरे मे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान युवक ने मोबाइल से छात्रा के अश्लील फोटो खींच लिए। वीडियो भी बना लिया। फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे दुष्कर्म करता रहा। इस बीच युवती गर्भवती हो गई। वह युवक के घर गांव जादौंपुर गई तो उसे पता चला कि आरोपी दूसरे समुदाय का है। आरोप है कि आरोपी युवक के परिजनों ने धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने और गर्भपात कराने की बात कही। युवती ने जब विरोध किया तो मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। बाद में आरोपी युवक ने छात्रा को गर्भपात की दवा खिला दी। हाफिजगंज के एक नर्सिंग होम में गर्भपात करा दिया। मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित छात्रा थाने के चक्कर काटती रही मगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की। उसकी लिखित शिकायत को किसी ने पुलिस को ट्वीट किया। अफसरों की फटकार के बाद थाना देवरनियां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। इसमें आरोपी युवक मोहम्मद आलिम समेत उसके परिवार के साबिर, वाजिद, नाजिम, शिफा व आरोपी की मां को नामजद किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *