बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शॉर्ट सर्किट से घर मे लगी आग से हजारो रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला साहूकारा प्रवीण पुत्र कैलाश चंद्र अपने परिवार के साथ रहते है। सोमवार तड़के सुबह चार बजे परिवार के साथ सो रहे थे। इसी दौरान कमरे मे केबिल शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। कमरे मे धुएं का गुव्वार देखकर कमरे से बाहर की ओर भागे। उनका शोर-शराबा सुनकर मुहल्ले वालों की भीड़ लग गई। पानी की बाल्टियों से आग को बुझाया। तब तक घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित प्रवीन ने बताया कि वह परसाखेड़ा मे प्लाई बोर्ड फैक्ट्री में काम करता है और मकान मे आग लगने की सूचना लेखपाल को दी। लेखपाल मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन करने के बाद वापस चले गए। लेखपाल को पीड़ित ने बताया कि आग लगने से तीन पंखे, टीवी, इनवर्टर, स्टेबलाइजर, मोटर और घर का सामान खाक हो गया। जिसकी कीमत पचास हजार रुपए है। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव