रुड़की- स्पर्श गंगा अभियान के तहत लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सफाई कर लोगों को जागरूक किया गया।अभियान की रुड़की संयोजिका प्रीति गुप्ता के नेतृत्व में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। सांसद प्रतिनिधि कुंवर नागेश्वर ने कहा कि मां गंगा को विश्व धरोहर घोषित कराने के लिए और उनकी पावनता, निर्मलता को बनाए रखने के लिए हमें खुद आगे आकार कार्य करना होगा। प्रीति गुप्ता ने कहाकि हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम गंगा में कूड़ा, मल-मूत्र, प्लास्टिक आदि न फेंके। नेहरू युवा केंद्र से जुड़ी शिवानी धीमान और देवी लाल ने कहा कि मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने के लिए जागरूकता और स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं। सभी को इसमें योगदान देना चाहिए। शौर्य गुप्ता ने स्पर्श गंगा अभियान के उद्देश्यों की जानकारी दी। रवि त्यागी व अमित अग्रवाल ने कहा कि जल बहुमूल्य रत्न है जिसको साफ रखना हमारा कर्तव्य है। इस दौरान टेक वल्लभ, सचिन उज्ज्वल सैनी, कोमल भारती, अंजली मौर्या, पुलकित सैनी, दीपक सैनी, अर्जुन सैनी, अजय सैनी, राजन वर्मा, आशीष सैनी, महिमा धीमान, पूनम धीमान, संजीव धीमान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- फिरोज खान,रुड़की