बरेली। सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपद मे विभिन्न स्तर पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) वीके सिंह ने कहा कि 18 मई से 17 जून तक चलने वाले इस अभियान को समस्त सम्बंधित विभाग उच्च प्राथमिकता पर कार्यों को संपादित करे। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में सड़क सुरक्षा अभियान से सम्बंधित जागरूकता अभियान को और अधिक सक्रिय करने पर बल दिया गया तथा जन सामान्य के बीच यातायात के नियमों का विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिया गया। इससे सम्बंधित प्रचार साहित्य जैसे कि पम्फलेट आदि का वितरण कराया जाए। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने कहा कि सड़कों पर टेबलटॉप, स्पीड ब्रेकर, रम्बल स्ट्रिप आदि की सुचारू व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर गड्ढे समाप्त करने के कार्य को त्वरित गति से पूर्ण किया जाए। सड़कों पर साइनेज तथा अन्य सम्बंधित प्रतीक चिन्हों पर अधारित बोर्ड आदि की स्थापना नियमानुसार की जाए एवं जो बोर्ड पुराने हो गए है उनका नवीनीकरण किया जाए। बैठक मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि शिक्षकों के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं से वर्चुअल संवाद कर यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बैठक मे पुलिस अधीक्षक यातायात राम मोहन सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बलवीर सिंह, समस्त नगर पालिका के अधीशासी अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव