बहेड़ी, बरेली। बहेड़ी के शेरनगर निवासी आरिफ पुत्र इस्तियाक की अज्ञात बदमाशों ने ईट से सिर कुचल कर हत्या कर दी। शव खाली प्लॉट मे फेंक कर फरार हो गए।घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब खाली पड़े प्लाट में लघुशंका के लिए गए एक दुकानदार ने रक्तरंजित हालत में पड़े देखा। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही घटना के बाद से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है। इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय आरिफ थाना बहेड़ी क्षेत्र के शेरनगर मोहल्ले मे अपनी पत्नी हिना और दो बच्चियों के साथ एक किराए के मकान में रहता था। वही कस्बे के ही मोहल्ला सकलैन नगर मे उसकी ससुराल भी है। बीती रात करीब नौ बजे आरिफ अपनी सुसराल गया था लेकिन जब वह देर रात तक घर नही लौटा तो उसकी पत्नी हिना ने अपने पिता नासिर को फोन किया। जिस पर उन्होंने बताया कि आरिफ वहां से काफी समय पहले निकल चुका है। जिसके बाद आरिफ की तलाश शुरू हुई लेकिन उसका कही कुछ पता नही चल सका। सोमवार की दोपहर उसका शव बच्चों ने एक खाली प्लाट मे झाड़ियों के बीच पड़ा देखा तो वहां सनसनी फैल गई। पुलिस फोर्स पहुंचा। आसपास के बड़ी संख्या में लोग जुट गए। इसी दौरान वहां पहुंचे परिजनों ने प्लाट मे पड़े शव की शिनाख्त शेरनगर निवासी आरिफ उम्र 35 वर्ष के रूप मे की और वहां पर विलाप करने लगे। इधर हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ अजय भारती सहित कोतवाल सुनील अहलावत व भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस अफसरो ने युवक के परिजनों से जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि आरिफ मजदूरी करता था। रविवार की शाम को वह घर से निकला था जिसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा। मौके पर मिले शव की स्थिति को देखकर आरिफ की हत्या पत्थरों से सिर कूचकर किए जाने की संभावना है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले मे कोतवाल सुनील अहलावत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले मे अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नही मिली है। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। हालांकि हत्या से इलाके में सनसनी है।।
बरेली से कपिल यादव