सहारनपुर – नागल युवा क्लब गांगनोली के तत्वावधान में मिस्टर हरियाणा बनकर गांव लौटे आशू बालियान का आयोजित एक समारोह में जोरदार स्वागत किया गया।
गांगनोली निवासी आशू बालियान ने गत दिनों हरियाणा में आयोजित शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में पंजाब व हरियाणा में गोल्ड मेडल जीतकर मिस्टर हरियाणा व मिस्टर पंजाब का खिताब हासिल करने के साथ ही उसका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए होने पर गांव लौटे आशू बालियान का गांव वालों ने ढोल नगाड़े की थाप पर जोरदार स्वागत किया तथा एक जुलूस के रूप में उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाया गया जहां फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया, ग्रामीणों के आग्रह पर सुधीर बालियान ने बॉडी बिल्डिंग का प्रदर्शन भी किया, इस दौरान सतेंद्र आर्य निदेशक सहकारिता विभाग, सुभाष चंद प्रधान, पूर्व प्रधान चौधरी सतपाल सिंह, रहतुसिह,महेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, जगपाल, योगेंद्र, राजबीर, रोबिन आर्य,हँस कुमार, अक्षय कुमार, पालसिंह, सुनील चौधरी, राहुल कुमार, चिन्नू,आलोक, रविन्द्र कुमार, सतीश कुमार, ओमप्रकाश, ओकारसिह ओमकुमार, हरेन्द् वैदियान, आदि उपस्थित रहे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर