Breaking News

मंडलायुक्त के आदेश से संक्रमित पानी की सप्लाई रोक कर टैकर से कराई गई वैकल्पिक व्यवस्था

आज़मगढ़-मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने गत दिवस मुबारकपुर में दूषित पानी के प्रयोग से फैली पीलिया की रोक थाम के सम्बन्ध में मुबारकपुर निवासी कतिपय लोगों से प्राप्त प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करने के उद्देश्य से अपर आयुक्त (प्रशासन) धर्मेन्द्र सिंह के साथ संयुक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कस्बा मुबारकपुर के वार्ड संख्या 11 (अलीनगर) का स्थलीय निरीक्षण किया गया था। उक्त अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में मण्डलायुक्त को अवगत कराया कि नगर पालिका परिषद द्वारा वहाॅं पानी की सप्लाई की जाती है, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वहाॅं जो पानी सप्लाई किया जा रहा है, उसमें हेपेटाईटिस-ई के वायरस की मौजूदगी है, जो संक्रमित पानी से फैलता है। मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 4-5 मरीज पीलिया के आ रहे हैं, पीलिया संक्रमण का मुख्य कारण पानी सप्लाई का दूषित होना ही है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मौके पर उपस्थित स्थानीय निवासियों से भी पता चला कि सप्लाई का पानी पूरी तरह दूषित है। अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि पानी सप्लाई हेतु नई पाइप लाइन बिछाने हेतु स्टीमेट बन रहा है। अधिशासी अधिकारी को तत्काल सप्लाई का पानी बन्द कराते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर टैंकर से पानी सप्लाई कराने का निर्देश दिया गया। नई पाईप लाइन बिछाने की प्रगति से प्रतिदिन अवगत कराने हेतु भी निर्देशित किया गया।मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने उक्त अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण की आख्या के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी आज़मगढ़ को निर्देश दिया है कि इस सम्बन्ध में अपने स्तर से समुचित कार्यवाही करें जिससे पीलिया जैसी गम्भीर बीमारी को आगे फैलने से रोका जा सके एवं जन सामान्य के साथ गम्भीर संक्रामक रोग के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो। उन्होंने अपर निदेशक, स्वास्थ्य को भी निर्देशित किया कि सभी मुख्य चिकित्या अधिकारियों को इस आशय का निर्देश जारी करें कि ऐसे सभी क्षेत्रों में जहाॅं संक्रामक रोग फैलने की आशंका हो वहाॅं प्रभावी अनुश्रवण एवं समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करें।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *