Breaking News

जमीनी विवाद मे भाइयों ने मारी गोली: एक की मौत व एक की हालत नाजुक

मीरजापुर- मामला शहर कोतवाली के ठीक सामने का है। आज सुबह के 10:55 मिनट पर शहर कोतवाली के ठीक सामने संजू उर्फ संजय अपने भाईयो के साथ धोबियाने टोला कोतवाली शहर के रहने वाले है। आज कोतवाली के पास सुबह की चाय पीकर अचानक एक भाई संजू के हाथ मे रिवाल्वर 32 बोर के साथ त्रिलोकी नामक व्यक्ति के कनपटी पर सटा कर गोली मार दी और एक के बाद एक लगातार गोलियां चलाई लगभग 5 गोलियां शरीर को छलनी कर दिया मृतक माली का कार्य करता था फूल माला का व्यापार करता था उसका दोस्त जो उसी के दुकान के ठीक सामने पान की दुकान चलता था सुनिल पुत्र फूलचंद्र कोतवाली शहर के धोबियाने टोला का ही रहने वाला था इन बदमाशों ने उसके ऊपर भी हथियार से सीने पर तीन गोलियां दागते हुए हवाई फायरिंग भी किया वही पर खड़े एक कोयले की दुकान चलाने वाले व्यापारी अनूप गुप्ता को भी मारने की कोशिश की लेकिन वह किसी तरह अपनी जान बचा कर भाग निकला ।शहर में गोलियों की आवाज सुनकर लोग थर्रा उठे कोतवाली शहर के एक पुलिस कर्मी ध्रुव नारायण दुबे ने हत्यारोपी को दौड़ा कर पकड़ लिया इस पुलिसकर्मी के साथ एसआई रविन्द्र तिवारी भी हत्यारोपी को पकड़ने में जबरदस्त सहयोग कर असलहे के साथ एक हत्यारोपी संजू उर्फ संजय को गिरफ्तार कर के पूछताछ जारी है।पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि बथुआ पर एक हरिजन की जमीन थी जिस पर दोनों पक्ष अपना दावा ठोकते थे कि जमीन हमारी है लेकिन मृतक त्रिलोकी किसी हरिजन व्यक्ति को खड़ा करके उस जमीन पर इलाहाबाद बैंक से ऋण भी ले लिया था जिससे विवाद इतना बढ़ गया आज मुकदमे की तारीख देखने से पहले ही सुबह सुबह संजू उर्फ संजय व उसके भाइयो ने मिलकर एक को मौत की नींद सुला दिया एक जिंदगी और मौत से लड़ रहा है वाराणसी ट्रामा सेंटर में। आश्चर्य की बात यह है कि शहर कोतवाली के ठीक सामने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया।
*मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *