Breaking News

एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ ने ग्रामीण बच्चों के लिए शुरू किया निःशुल्क विद्यालय ”प्रभात तारा”

*सीआईएसएफ जवान आपस में चंदा कर चलाएंगे विद्यालय

*सीआईएसएफ द्वारा संचालित संस्था संरक्षिका की अध्यक्ष सुधा झा ने दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर किया उदघाटन

वाराणसी/बाबतपुर- सोमवार को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात सीआईएसएफ इकाई के जवानों ने आपसी सहयोग से एयरपोर्ट से सटे कर्मी गाव में स्थित सीआईएसएफ लाइन में ग्रामीण बच्चों के लिए एक विद्यालय की शुरुआत की है जिसका उदघाटन संरक्षिका की अध्यक्ष मधु झा और सुब्रत झा ने दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर किया
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सीआईएसएफ यूनिट इंचार्ज सुब्रत झा ने कहाकि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस जरूरत है उस प्रतिभा को खोजने और निखारने की इसी उद्देश्य से इस विद्यालय की शुरूआत की गई है इस विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को दैनिक जीवन में कैसे रहा जाए,अनुशासन सहित कई अन्य चीज़े बताई जाएंगी जो आमतौर पर स्कूलों में नही पढ़ाई या सिखाई जाती है स्कूलों में सिर्फ सिलेबस ही पढ़ाया जाता है लेकिन यहाँ सिलेबस के साथ अनुशासन भी पढ़ाया जाएगा उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि आप बच्चों को यहाँ लाए और मात्र दो माह में अपने बच्चों के अंदर आप परिवर्तन देखेंगे ।

*सीआईएसएफ जवानों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए ग्रामीणों को दिया संदेश*

निःशुल्क विद्यालय के उदघाटन के पूर्व सीआईएसएफ जवानों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता और शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक किया जिसकी लोगो ने काफी तारीफ की।
*सार्थक के सरवस्ती वंदना को लोगो ने सराहा*
विद्यालय के उदघाटन समारोह के पूर्व डिप्टी कमाण्डेन्ट सुब्रत झा के पुत्र सार्थक झा ने सरस्वती वंदना का गायन किया जिसको सुन लोग मंत्रमुग्ध हो गए और लोगो ने खूब सराहा
सीआईएसएफ का सामाजिक सरोकार से है पुराना नाता।
*वाराणसी एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ जवान का सामाजिक सरोकार से पुराना नाता है**
वाराणसी एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ जवान अक्सर कुछ न कुछ सामाजिक कार्य करते हैं पूरे देश में कही भी दैवीय आपदा आती है तो उनकी कोसिस होती है वहाँ आर्थिक मदद भेजे और सभी जवान स्वेच्छा से आर्थिक मदद करते हैं इसके अलावा अक्सर ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर ब्लड डोनेट करते हैं इसके अलावा गरीबो को कम्बल वितरित करना भोजन कराना इनके द्वारा अक्सर आयोजित किया जाता है
इसी सामाजिक कार्य के तहत सोमवार को इस विद्यालय की शुरूआत की गई है हलाकि एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा भी एक विद्यालय चुनमुन प्ले स्कूल कालोनी परिसर में संचालित होता है लेकिन इस विद्यालय में कुछ फीस ली जाती है।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ(नौसाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *