सहारनपुर – पुलिस पर अक्सर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले यह भी सुने जब गरीब छात्र स्कूल की फीस नहीं दे पाया ताे उसने कोतवाली गगोह में एप्लीकेशन देकर मदद की गुहार लगाई । इस छात्र की फरियाद सुनकर कोतवाली प्रभारी गगोह भगवत सिह की आंखे भर आई । कोतवाली गगोह के गाँव सांगाखेड़ा निवासी छात्रा संदीप बटार ने कहा कि वह पढ़ाई करना चाहता है लेकिन उसके पास फीस के पैसे नहीं हैं । यह सुनकर थानेदार ने अपनी जेब से छात्र की एक साल की फीस (12 हजार रुपये) जमाई कराई । संदीप बीएससी गाेचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारान से कर रहा है । जिसमें उसने पुलिस काे बताया कि उसके पिता के पास केवल एक बिघा जमीन है- पिता दूध का काम करते हैं । वह खुद भी काम करता है लेकिन मुश्किल से ही घर का खर्च चल पाता है । छात्र ने बताया कि उसकी फीस जमा नहीं हाे पाई है । ऐसे में उसे कालेज छाेड़ना पड़ेगा लेकिन वह पढ़ना चाहता है हालांकि छात्र ने कहा कि वह दो माह में उनकी रकम लाैटा देगा । थाना प्रभारी ने संदीप से कहा कि वह मन से पढ़ाई करें अगर वह मन से पढ़ाई कर सफल हाे जाता है ताे वह समझेंगे उनके द्वारा दिए गये रुपये वापस आ गए हैं ।कोतवाली प्रभारी के इस सरानीय कदम के बाद क्षेत्र में सभी तारीफ कर रहे हैं ।इससे पहले भी निरिक्षक महोदय ने क्षेत्र के लोगों की मदद की है, क्षेत्रवासियों का कहना है कि थानाध्यक्ष गँगोह वर्दी में फरिश्ता हैं।
– सुनील चौधरी सहारनपुर