नहर टूटी कई एकड़ फसल जलमग्न दर्जनों घरो में घुसा पानी हाहाकार

वाराणसी/मिर्जामुराद- स्थानीय थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सिखड़ राजवाहा नहर का तट बन्ध टूटने से ग्राम सभा पूरे व ठठरा गांव में दर्जनों किसानो के लगभग 50 ऐकड़ फसल जलमग्न हो गया वही कई लोगो के घरो तक पानी डूब गया है जिससे गांव के लोगो में दहशत है।जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ठठरा व पुरे गांव से होकर गुजरने वाली मुख्य नहर ज्ञानपुर नहर की शाखा सिखड़ रजवाहा तेज पानी आने के कारण रविवार की देर रात सीतल बाबा मन्दिर व भोला जायसवाल के खेत के सामने दो जगह तट बन्ध टूट गया गया जिससे पानी किसानो के खेतो में जाकर फसल डूबने लगा देखते देखते किसानो का कई एकड़ फसल जलमग्न हो गया और पानी बस्ती में घुस गया। पुरे गांव के किसान रमेश पटेल का लगभग दो बीधे में लगा धनिया, आलू व गोभी पूरी तरह डूब गया है।कृपा शंकर यादव,मुनीब यादव,शंकर यादव, पंचम यादव,दुर्गा यादव,उमा शंकर, हंसा देवी, शीतला दूबे,कृपा शंकर, यादव,जंग बहादुर का कई एकड़ गेहू व सर्सो आलू की फसल पानी में डूब चुकी है। सन्तु पटेल का लगभग डेढ़ बीघे में लगा मटर, मिर्चा,चना डूब गया,राम नरायन मौर्य,पन्ना पटेल,सुबाष मौर्य,लोलारक मौर्य,झन्ना पटेल,प्यारे लाल कन्नौजिया,फुल्लू,लुटपुट, मालती देवी, हृदय सरोज,शिव चरन, भोला जायसवाल, प्यारे पटेल, शंकर पटेल,सन्तु सहित आदि लोगों ने बताया की हम सभी सब्जी की खेती कर अपना जीवकोपार्जन करते है मगर नहर टूटने से हम किसानो के खेतो में लगे गोभी, मटर, टमाटर,मिर्चा, धनिया, लहसुन, पालक, गेहूँ, सरसो,चना आदि की खेती पानी डूबने के कारण पूरी तरह चौपट हो गई है किसी तरह उधार लेकर सब्जी की खेती करके उसको चुक्ता किया जाता था मगर अब कर्ज के साथ खाने पिने की भी दिक्कत उत्प्नन हो जायेगी। वही नहर का पानी पुरे गांव के यादव बस्ती में घुस कर कई लोगो के दरवाजे तक जा डूबा है तो किसी के घर में भी हल्का फुल्का घुस गया है। सुबह तक क्षेत्र के किसान किसी तरह प्लास्टिक के बोरी में मिटटी व बालू भरकर व लकड़ी का पटरा लगा कर टूटे तट बन्ध को बाधने के प्रयास में जुटे रहे।वही ग्राम प्रधान सुबाष मौर्य की सुचना पर नहर में पानी बन्द किया गया तब स्थिति थोडा सामान्य हुई सुचना पर नहर बिभाग के जे.ई.हरेन्द्र यादव व लेखपाल आशीष ने मौका मुवायना किया। ग्रामीणों का आरोप है की नहर में पानी एकाएक क्षमता से ज्यादा छोड़ दिया गया जिससे तट बन्ध टूट है।

रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *