आजमगढ़ – शनिवार को प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज , अतलस पोखरा आजमगढ़ पर जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सदर एस.डी.एम. श्री आशा राम , डायट प्राचार्य श्री अमरनाथ एवं जिला विद्यालय निरीक्षक श्री विनोद कुमार शर्मा ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों में राजकीय बा.इ.का. आजमगढ़, रा.बा.इ.का. जोकहरा, रा.बा.इ.का. कनैला, रा.बा.इ.का. अतरौलिया, रा.बा.इ.का. रैसिंगपुर, रा.बा.इ.का. असवनिया,प्रतिभा निकेतन इ. कालेज .आजमगढ़, बुद्ध कन्या इ.का. बद्दोपुर एवं शिब्ली आदि विद्यालयों ने गायन,वादन,नृत्य,पेंटिंग प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया । जिसमें पेंटिंग में प्रतिभा निकेतन इ.का. प्रथम एवं विद्या इ.का. द्वितीय स्थान प्राप्त किया और प्रतियोगिताएं देर शाम तक चलती रहीं। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में प्रार्थना त्रिपाठी एवं अमित ओझा रहें। इस अवसर पर डायट प्राचार्य श्री अमर नाथ ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों के अन्दर एक नयी तरह की प्रतिभा का विकास होता है इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यालय में हमेशा आयोजित होनी चाहिए। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री विनोद शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता किसी भी प्रकार की हो हर विद्यालय को आयोजित करनी चाहिए और बच्चों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए विद्यालय प्राचार्य को प्रेरित करना चाहिए। एस.डी.एम सदर श्री आशा राम ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है विद्यालयय के प्रबन्धक श्री रमाकान्त वर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों ,अध्यापकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रतियोगिता से न केवल बच्चों में आत्म बल मिलता बल्कि किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चें के नाम के साथ-साथ बच्चें अध्यापक ,अभिभावक,एवं उसके परिवार का नाम जुड़ा होता है। और उससे हर तरह के कोणो से जोड़ा जाता है। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धुव चंद मौर्य ने बताया कि प्रतियोगिता नाम से ही यह पता चलता है कि अपनी प्रतिभा को विखेरना है। जो भी बच्चे किसी तरह की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते है । वही से उनकी प्रतिभा निखरती है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़