लखनऊ- यूपी कैबिनेट में अहम प्रस्ताव पास हुए जिसके तहत अब दो वर्ष का बांड अनिवार्य किया गया है।डॉक्टरों को दो साल ग्रामीण क्षेत्र में बिताना अब अनिवार्य होगा।यह एमबीबीएस,एमएस के छात्रों के लिए अनिवार्य है।अन्यकोर्स वालों को भी अब 2 वर्ष गांव में देना होगा जिसमें सीएचसी व पीएचसी में देनी होगी डॉक्टरों को सेवा।
इसके अलावा यूपी कैबिनेट में फैक्ट्री एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव पास किया गया। उपमंडी स्थल का प्रस्ताव भी पास हुआ।मंडी अधिनियम को भी यूपी कैबिनेट की मंजूरी मिली है। ,964 में संशोधन का प्रस्ताव कैबिनेट में पास हुआ है।
यूपी कैबिनेट में अंतरराज्यीय कर्मकार अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव भी पास हुआ है।नेचुरल गैस निर्माण में कच्चे माल पर प्रस्ताव,21 फीसदी से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया,यूपी बेसिक शिक्षा नियमावली में संशोधन पास,राजकीय चिकित्सा में आने वाले डॉक्टरों पर प्रस्ताव पास कर दिया गया है।
-लखनऊ से अनुज मौर्य की रिपोर्ट