पंखुड़ी पाठक ने लगाए मेरठ पुलिस पर गंभीर आरोप

लखनऊ- समाजवादी की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक पर 6 अक्टूबर को जानलेवा हमला हुआ था। जिसमें वह बाल-बाल बचीं। इस बारे में पंखुड़ी पाठक ने लखनऊ हजरतगंज स्थित प्रेस क्लब में प्रेस कांन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि मेरठ पुलिस द्वारा किए एनकाउंटर में मारे गए नौशाद और मुस्तकीम के घर गई थी। इस बात को लेकर अभी भी बजरंग दल द्वारा मारने की धमकी मिल रही है।

पंखुड़ी पाठक इस बात को लेकर उनके ऊपर बजरंग दल द्वारा 50 से 60 गुंडों ने हमला कर दिया। हमले के दौरान पंखुड़ी पाठक अपनी जान बचाकर वहां से निकली। पंखुड़ी पाठक का कहना है कि हमारे ऊपर एक तरफ हमला हो रहा था तो मेरठ पुलिस वहां सेल्फी ले रही थी कहीं ना कहीं मेरठ पुलिस को यह पता था कि हमारे ऊपर जानलेवा हमला होगा। क्योंकि आसपास आला अधिकारी मौजूद थे, लेकिन हमारी मदद को कोई नहीं आया।

सपा पूर्व प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के डीजीपी से यह मांग है हमें मेरठ के पुलिस पर भरोसा नहीं है। डीजीपी इसकी अपने स्तर से जांच कराएं और आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेंजे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।