* पॉलीथिन पर रोक लगाने का दिया निर्देश
छपरा/परसा:-पॉलीथिन पर पूरी तरह रोक लगाने के उद्देश्य से नगर पंचायत परसा बाजार में कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से रविवार को छापेमारी अभियान चलाया गया । छपेमारी के क्रम में दो किराना एवं दो जनरल स्टोर की दुकानों से कुल 1700रुपए का जुर्माना वसूल किया गया । दुकानों से करीब पांच किलो पॉलीथिन भी बरामद किया गया । छापेमारी के क्रम में परसा बाजार स्थित दवाई,मिठाई,चप्पल,किराना,कपड़े,श्रृंगार अन्य दर्जनों जेनरल स्टोर की दुकानों पर सघन छापेमारी की गई । इस दौरान ईओ मनीष कुमार ने दुकानदारों को समझाते हुए पर्यायवरण सुरक्षा के उद्देश्य से पॉलीथिन का प्रयोग न करते हुए इसे सफल बनाने के लिए अपील की । छापेमारी टीम में पुअनि सुरेश कुमार सिंह,जेईई गौतम कुमार,उपमुख्य पार्षद सत्येन्द्र कुमार,वार्ड पार्षद अशोक कुमार,पवन कुमार,मुकेश कुमार सहित कई थे ।
छपरा से रौशन कुमार ब्यूरोचीफ की रिपोर्ट