शाहजहाँपुर। आज एक निजी कार्यक्रम में आये कांग्रेस के वरिष्ठ दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद ने मीडिया में बयान देकर यह साफ कर दिया की शाहजहाँपुर निवासी पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद का नाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चल रहा है। एक निजी कार्यक्रम में मोहल्ला बाडूजई अव्वल स्थित पूर्व कुलपति प्रोफेसर जिल्लुर्रहमान खान के आवास पर आए सलमान खुर्शीद ने 2017 में विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन पर चर्चा की उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हुए गठबंधन में कमी रह गई थी। जिससे कांग्रेस को आगे की रणनीति के लिए शिक्षा मिली है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की कोशिश रहेगी कि 20 % वोट बढ़कर आए तो हालात बदले नजर आएंगे। वर्तमान समय में सभी पार्टियों का वोट प्रतिशत कम हुआ है। इस मौके पर वरिष्ठ नेता अशफाक उल्ला खां, शाहिद अनवर कुरैशी, कांग्रेस नेता जगदीश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा