कटिहार/बिहार, उप-चुनाव प्रचार के लिए अररिया जाने के क्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कटिहार में कुछ पल रुके | कटिहार पहुंचने पर एनडीए कार्यकर्ताओ ने मोदी का उल्लासपूर्वक स्वागत किया । विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल के आवास पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बताया की आगामी दो दिवस तक अररिया लोकसभा के उप-चुनाव में प्रचार में भाग लेंगे | मोदी ने बताया की ये चुनाव पिछले चुनाव के मुकाबले अलग परिदृश्य में हो रही है, जहाँ पिछला चुनाव बी जे पी ने जदयू से अलग होकर लड़ी थी वहीँ इस उपचुनाव में भाजपा, जद यू,लोजपा, और रालोसपा मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं | क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा की ये एनडीए उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनावें |
बिहार के विकास के सबंध में बाते करते हुए बताया की यहाँ की सड़के, बिजली, शिक्षा आदि के विकास पर कार्य हुए है | पूर्णियां में अवस्थित विश्वविद्यालय जुलाई २०१८ से अपना कार्य शुरू कर देगा | मौजूदा वर्ष के अंत तक सभी बीपीएल परिवारों को मुफ्त बिजली का कनेक्शन तथा गैर- बीपीएल परिवारों को बिल युक्त कनेक्शन दे दी जायेगी | कसानो के लिए अलग बिजली कनेक्शन देने का कार्य किया जायेगा | बजट में घोषित 9 मेडिकल कॉलेज सहित सभी जिलों में आईटीआई खोला जायेगा |
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल चौधरी, विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, पूर्व विधायक महेश पासवान, विभाष चौधरी, पूर्व विधान पार्षद डॉ राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे |
गीता कुमारी की रिपोर्ट कटिहार से