लखनऊ- राजा भैया ने लखनऊ में प्रेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा राजनीतिक एलान किया । राजा भैया ने नई पार्टी का एलान किया।अब जनता से रायशुमारी कराई है जिसमें 80 फीसदी समर्थक चाहते हैं कि नई पार्टी बने।
जानकारी के अनुसार समाज में परिवर्तन के लिए नया दल जरूरी है पार्टी अभी तैयार नहीं लेकिन प्रक्रिया चल रही।जनता तक विचारों कों पहुंचाने के लिए पार्टी का गठन किया गया है ।राजा भैया ने सवर्ण कार्ड चला। राजा भैया ने SC/STएक्ट को मुद्दा बनाया है और SC/ST एक्ट में परिवर्तन का विरोध किया है। आने वाले चुनाव के लिए राजा भैया का एजेंडा सवर्णों के साथ हो रहे अन्याय का मुद्दा होगा। कानून सबके लिए बराबर हो इसलिए राजा भैया ने SC/ST एक्ट नें गिरफ्तारी का विरोध किया है।उन्होंने कहा कि SC/ST एक्ट को और जटिल किया गया है।
दलित और गैर दलित के बीच भेदभाव हो रहा है। मिलने वाली सरकारी सुविधाओं में भेदभाव हो रहा है । हम जातीय आधार पर प्रमोशन के खिलाफ हैं। योग्यता प्रमोशन का आधार होनी चाहिए। SC/ST एक्ट सवर्णों पर तलवार की तरह है अब हम निर्दलीय विधायक नहीं हैं हमारी पार्टी नई है लेकिन भरोसा है कि हम अपने मुद्दों को लेकर जनता में जगह बनाएंगे। उन्होंने कहा कि एक बार आरक्षण का लाभ पाने वाले को आगे लाभ नहीं मिलना चाहिए।