लखनऊ- उत्तर प्रदेश में सियासत की नई बिसातें बिछती दिख रही है। राज्य सभा की सीटों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी है।
जानकारी के अनुसार इसी कड़ी में राज्यसभा की खाली हो रही यूपी की 10 सीटों के लिए सियासी हलचल को देखते हुए शनिवार को कांग्रेस ने विधान मंडल दल के नेता लल्लू सिंह ने विधायकों के साथ बैठक करके एलान किया कि वो राज्यसभा चुनाव में बीएसपी के उम्मीदवार को समर्थन देगी। फिलहाल इस एलान के बाद विपक्षी पार्टियों में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने बहुजन समाज पार्टी विधायक दल के नेता लालजी वर्मा के साथ आज बैठक की। इस बैठक के बाद कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक भीमराव अंबेडकर को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।
– लखनऊ से अनुज मौर्य की रिपोर्ट