वाराणसी – देश के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी आगामी 12 मार्च को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रोंन के साथ वाराणसी आ रहे हैं। इस सम्बन्ध में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का संभावित प्रोटोकाल जिला प्रशासन को मिल गया है।
• प्रधानमंत्री वाराणसी में 6 घन्टे रहेंगे ।
प्रधानमंत्री इस वर्ष सन 2018 में पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। इस बार प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में 6 घंटे का समय व्यतीत करेंगे। पीएम मोदी के काशी आगमन को लेकर विश्व की निगाहें लगी है। फ्रांस के राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ काशी पहुंच रहे है और विश्व का मन मोहित करने वाले घाटों की सुंदरता को निहारेंगे। प्रथम सूचना के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी साढ़े पांच घन्टे काशी में रहेंगे जबकि फ्रंसीसी राष्ट्रपति पीएम से डेढ़ घण्टे पहले ही दिल्ली के लिए उड़ान भर लेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी इसके पहले जापान के प्रधानमंत्री सिंजो अबे के साथ काशी पहुंचकर गंगा आरती में सम्मलित हुए थे।
• प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
• दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 9.05 बजे वाराणासी के लिए प्रस्थान करेंगे।
• 10:25 बजे वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुचेंगे।
• 10:50 बजे वाराणसी से हेलीकॉप्टर द्वारा मिर्जापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
• 11:15 बजे मिर्जापुर के दादरा कला पहुचेंगे।
• 11:20 बजे हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे।
• 11:25 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे।
• 11:25 से 11:45 बजे सोलर प्लांट का शुभारंभ करेंगें।
• 11:50 बजे कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड के लिए रवाना।
• 12:00 बजे मिर्जापुर जिले से वाराणासी के बड़ा लालपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
• 12:25 बजे बड़ालालपुर पहुचेंगे।
• 12:30 बजे बड़ालालपुर हेलीपैड से दीनदयाल दयाल हस्तकला संकुल के लिए रवाना।
• 12:35 बजे बड़ालालपुर संकुल पहुचेंगे।
• 12:35 से 12:55 बजे तक दीनदयाल हस्तकला संकुल में रहेंगे।
• 1:00 बजे हस्त कला संकुल से हेलीपैड के लिए जाएंगे।
• 1:10 बजे हेलीपैड से डीएलडब्लू के लिए रवाना होंगे।
• 1:30 बजे डीएलडब्लू हेलीपैड पर पहुचेंगे।
• 1:35 बजे डीएलडब्लू से अस्सी घाट के लिए रवाना होंगे।
• 1:50 बजे अस्सी घाट पर पहुचेंगे।
• 1:50 से 2:40 बजे नौका विहार करेंगे।
• 2:15 बजे दशाश्वमेघ घाट से होटल गेटवे द ताज पैलेस के लिए रवाना।
• 2:30 बजे होटल गेटवे द ताज पैलेस पहुचेंगे।
• 2:30 बजे से 3:30 बजे तक का समय आरक्षित है।
• 3:35 बजे गेटवे द ताज पैलेस से डीएलडब्लू के लिए रवाना।
• 4:00 बजे डीएलडब्लू कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे।
• 4:00 से 5:00 बजे तक कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।
• 5:17 बजे डीएलडब्लू से एयरपोर्ट के लिए रवाना।
• 5:40 बजे एयरपोर्ट पर पहुचेंगे।
• 6:05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे॥