बरेली। जिला अस्पताल में संक्रमित और संदिग्ध मरीजों का इलाज करने वाले चार डॉक्टरों के नए सिरे से सैंपल लिए गए हैं। सैंपल आइडीएसपी के प्रभारी डॉ. मीसम अब्बास की निगरानी में लिए गए। ये नमूने भी आइवीआरआइ की लैब में भेजे गए हैं। चारों डॉक्टर फिलहाल होटल में क्वारंटाइन हैं। अस्पताल में चर्चा रही कि डॉक्टरों के सैंपल 14 दिन पर लिए जाने चाहिए थे। स्टाफ की कमी की वजह से उनके नमूने समय पर नहीं लिए जा सके थे। कोरोना आइसोलेशन क्वारंटाइन वार्ड में तैनात डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ समेत 39 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने कालीबाड़ी में एक परिवार को क्वारंटाइन किया है। घर पर नोटिस भी चस्पा की गई। अब कालीबाड़ी में दशहत का माहैला है। हालांकि नोटिस चस्पा होने के बाद लोगों की इस घर में आवाजाही में कोई कमी नहीं नजर आई। वहीं, स्वास्थ्य विभाग में निजी लैब के आवेदन आने लगे हैं। लैब चाहती है कि उन्हें भी संक्रमण की जांच की अनुमति मिले। फिलहाल इन आवेदनों पर विचार नहीं हो रहा।।
– बरेली से कपिल यादव