Breaking News

हादसों का कारण बन रहा ऊंचा स्पीड ब्रेकर: गिरकर दोपहिया वाहन चालक हो रहे घायल

*पेट्रोल पंप कटरा बेलखेड़ा में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही आई सामने , लोगों में आक्रोश

मध्यप्रदेश/पाटन-पाटन लोक निर्माण विभाग पेट्रोल पंप कटरा बेलखेड़ा में इतना ऊंचा स्पीड ब्रेकर बना दिया है , जिससे गुजरने वाले वाहनों की गति अनियंत्रित हो जाती है और वो घायल हो रहे हैं । बताया जा रहा है कि स्पीड ब्रेकर की ऊंचाई के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं । ग्राम चपोड निवासी राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि वे मोटर साइकिल से अपनी पत्नी को लेकर बजरंग गढ़ वाले रास्ता से अपने घर जा रहे थे । उन्हें पता नहीं था कि ऊंचा स्पीड ब्रेकर बना दिया गया है । अचानक स्पीड ब्रेकर आने से वो पत्नी सहित गिर गए , जिससे उनकी पत्नी की गर्दन की हड्डी टूट गई । दुर्घटना के समय आसपास के लोग मदद के लिए और जैसे तैसे उन्होंने इलाज के लिए मरीज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया । वहीं ग्राम बजरंग गढ़ के प्रेम सिंह , पुष्पेन्द्र सिंह , शैलेन्द्र सिंह , अंशुल सिंह आदि ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने नियमों को ताक पर रखकर स्पीड ब्रेकर बना दिया है । जिसके कारण से मोटर साइकिल सवार रोज गिर रहे हैं । ग्रामीणों ने बताया कि पाटन से मनकेडी मार्ग में मनमानी भराब्रेकर लोगों के लिए मुसीबत बन गया है । इस मार्ग पर आने वाले वाहन चालकों को ऊंचे स्पीड ब्रेकर का अंदाजा नहीं है , जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है । क्षेत्रीयजनों ने नियमानुसार ऊंचाई का स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है ।

अभिषेक रजक,मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *