हाईस्कूल : ऑटो चालक की बेटी प्रशंसा बनी जिला टॉपर और मंडल मे पांचवां स्थान, कृष्ण कुमार दूसरे स्थान पर रहे

बरेली। यूपी बोर्ड हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम मे भी बेटियों ने सफलता का परचम लहराया। जिले में आंवला के भरत जी सरस्वती इंटर कॉलेज की छात्रा व ऑटो चालक की बेटी प्रशंसा पाराशरी ने जिले में पहला और मंडल में पांचवां स्थान प्राप्त किया। जिले में 87.31 विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे। विद्यार्थियों के परीक्षा उत्तीर्ण का प्रतिशत गत वर्ष की तुलना में 0.22 प्रतिशत अधिक रहा। जिले के टॉपटेन मे भरत जी सरस्वती इंटर कॉलेज के ही छात्र कृष्ण कुमार ने दूसरा, भमोरा के सर्वोदय जनकल्याण इंटर कॉलेज के शेखर राठौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सफल हुए छात्र-छात्राओं के घरों में खुशी का माहौल रहा। कॉलेज पहुंचे छात्रों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। डीआईओएस कार्यालय के अनुसार इस साल हाईस्कूल की परीक्षा में 49,378 विद्यार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 46,050 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। जिनमें 40,205 विद्यार्थियों ने सफलता पाई। पिछले साल हाईस्कूल की परीक्षा में 52,653 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 49, 117 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 42,777 ने परीक्षा पास की थी। जिले का ओवरऑल रिजल्ट 87.09 फीसदी रहा था, जबकि इस बार का रिजल्ट 87.31 फीसदी रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *