शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह हाई स्कूल की छात्रा ने प्रेम प्रसंग के चलते तालाब में कूद कर की खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा टीयूटर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
थाना इंचार्ज आसिफ अली ने बताया कि, थाना क्षेत्र के ग्राम ऐंठा हुसैनपुर निवासी अनामिका (15) मुकरमपुर गांव स्थित एक प्राइवेट स्कूल में हाई स्कूल की छात्रा थी। सोमवार तड़के लगभग चार बजे अनामिका का शव गांव के पास स्थित तालाब में तैरता मिला । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना इंचार्ज के मुताबिक, छात्रा गांव के ही शिशुपाल नामक युवक से ट्यूशन पढ़ती थी इस दौरान छात्रा शिशुपाल से प्रेम करने लगी और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया । छात्रा युवक से शादी करना चाहती थी। लेकिन परिजन उसका शादी शिशुपाल से करने को तैयार नही थे। वहीं, परिजनों ने उक्त युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की खबर लगते ही आरोपित युवक फरार गया है । बताया जा रहा है कि छात्रा मुकरमपुर के फूलचंद इंटर कालेज में पड़ती थी । शिशुपाल भी उक्त स्कूल में पढ़ाता था और घर पर भी छात्रों को प्राइवेट टीयूशन देता था।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा
हाई स्कूल की छात्रा ने प्रेम प्रसंग के चलते तालाब में कूद कर की खुदकुशी
