बरेली। हरूनगला पुल के नीचे नकटिया नदी में बुजुर्ग का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस को अंदेशा है कि बुजुर्ग ने बीमारी से तंग आकर सुसाइड किया है। बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर के रहने वाले 60 वर्षीय खलील पुत्र नजीर काफी लंबे समय से टीवी की बीमारी से ग्रसित थे। वह घर से बिना बताए निकले थे। जिसके बाद वह पूरी रात घर नहीं लौटे। घर वालों ने कई जगह तलाश किया। सोमवार की सुबह उनका शव नकटिया नदी में मिला। सूचना पर पहुंची बिथरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उनके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उनकी शिनाख्त की। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग काफी लंबे समय से टीवी की बीमारी से ग्रसित थे। पुलिस को आशंका है कि बुजुर्ग ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या की है। बुजुर्ग की मौत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे मगर अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है और किसी पर आरोप भी नहीं लगाया गया है।।
बरेली से कपिल यादव