वाराणसी/ बाबतपुर-हज यात्रा के 11वे दिन फ्लाई नास का विमान मदीना से वाराणसी आने के बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई इंजीनियरों के काफी प्रयाश के बाद भी देर रात तक खराबी दूर नही किया जा सका जिसके बाद एयरलाइंस और हज कमेटी के लोगो ने संयुक्त रूप से निर्णय लेकर दूसरा विमान एक्स वाई5571 जो रात्रि 1 बजे जाना था उसे ही पहला विमान एक्स वाई5569 बनाकर रात्रि 12 बजे बोर्डिंग शुरू हुई वही दूसरे विमान से जाने वाले यात्री अभी टर्मिनल भवन में बैठ कर इंतजार कर रहे है हालांकि उनके रात में रुकने की व्यवस्था करने की बात चल रही है जिस विमान के हाजी नही जा सके है उनमें सर्वाधिक गाजीपुर के 82 बलिया के 46 आज़मगढ़ के 6 देवरिया के 02 कुशीनगर के 1 हाजी शामिल है।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय(नौशाद खाँ)बाबतपुर वाराणसी