वाराणसी/पिंडरा- वाराणसी जौनपुर मार्ग पर पिंडरा बाजार के उत्तरी छोर पर बालू लदी ट्रक पलटने से पूरा आवागमन ठप हो गया।जिसके चलते दोनो छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना रविवार की 4 बजे भोर की है।
बताया जाता है कि सोनभद्र से बालू लेकर ट्रक जौनपुर की तरफ जा रही थी। तभी चार बजे भोर में पिंडरा बाजार के उत्तरी छोर के समीप अचानक ड्राइवर द्वारा संतुलन खो देने से ट्रक सड़क पर पलट गई।जिसके चलते पूरी तरह आवागमन बाधित हो गया। सुबह 11 बजे क्रेन की सहायता से पुलिस ने ट्रक को सड़क से हटाया। घटना में ड्राइवर व खलासी बाल बाल बच गए।लेकिन दोनो छोर से लम्बी कतार लगे होने के चलते अपराह्न 3 बजे तक उक्त मार्ग पर वाहन रेंगते रहे । जाम के चलते कई लोगों के ट्रेन तक छूट गई। जाम में एम्बुलेंस तक फंसी रही। उसके बाद छोटे चार पहिया वाहनों ने वैकल्पिक मार्ग को चुना। पुलिस जाम को खत्म करने की कवायद में शाम तक जूझती रही।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)