बरेली- ब्लाक रिछा(दमखोदा) के सव विलियन जूनियर हाईस्कूल अभयपुर मे शुक्रवार को पढने वाले नौनिहालों को निशुय स्वेटरो का वितरण किया गया। यह वितरण स्कूल के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद वर्मा ने किया। 144 स्टूडेंट्स को स्वेटरों का वितरण किया गया।स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होने स्वेटरों को पहना भी। इस दौरान विनोद वर्मा, निशु गर्वियल,प्रतिभा गंगवार, रुकसाना परवीन,सुषमा स्वराज आदि अध्यापक समेत ग्राम प्रधान व एस एम सी के सदस्य मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट