पाली राजस्थान। एस पी दीपक भार्गव के आदेशानुसार जिले में चलाए जा रहे मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत आज भारी मात्रा में डोडापोस्त पकड़ा गया।
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अताउर्रहमान और वृताधिकारी के निर्देशानुसार आज दिनांक19।06।2018 को साइबर सेल पाली व पुलिस थाना रानी जिला पाली की सयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया।
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना अनुसार ग्राम खारड़ा में हाइवे पर नाकेबंदी की गई, जहा एक स्विफ्ट डिजायर बिना नम्बर की लग्जरी कार को रुकने का इशारा किया पर कार में से आरोपियों ने अवैध पिस्तौल से फायर कर दिए जिस पर पुलिस ने उनको धरदबोचा एवम कार की तलासी ली गई जिसमें प्लास्टिक के पांच कट्टो में 106 किलो डोडापोस्त बरामद किया गया एवम आरोपी नेराराम पुत्र महिराम विश्नोई उम्र 25 साल को हिरासत में लिया गया , आरोपी का एक साथी बंशीलाल पुत्र भाकरराम विश्नोई गांव की गलियों का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब हो गया जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध स्वापक ओषधि एवम मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम व जान से मारने की नीयत से किये गए फायर व अवैध हथियार रखने का अभियोग दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
– दिनेश लूणिया, राजस्थान
स्विफ्ट लग्जरी कार में 106 किलो अवैध डोडापोस्त व एक आरोपी गिरफ्तार
