मीरगंज/ बरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बाहर राज्यों से आये हुए 37 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसके साथ ही पूरन रिसोर्ट मीरगंज में आरबीएस के टीम ए द्वारा 16 व टीम बी द्वारा 60 लोगो की स्क्रीनिंग की गई । चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने बताया कि स्वामी दयानंद इंटर कॉलेज परौरा में आर आर टीम द्वारा 98 प्रवासियों की स्क्रीनिंग की गई है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने जानकारी दी कि पिछले दिनों ब्लॉक परिसर में रह रहे एम्बुलेंस कर्मी अमित की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर गुरुबार को ब्लॉक परिसर के सभी घरों में से कुल 17 लोगों की कोरोना सैंपलिंग करवाई गई। इसके अतिरिक्त स्वामी दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज क्वारंटाइन सेन्टर परौरा में भी 30 प्रवासियों की कोरोना सैंपलिंग करवाई गई।।
बरेली से कपिल यादव