बरेली। साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था शब्दाँगन एवं मानव सेवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित कार्यक्रम मे डॉ अवनीश यादव को शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए स्वर्गीय पंडित नारायण दास स्मृति साहित्य सम्मान प्रदान किया गया। साहित्यकार सतीश शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी एवं रंगकर्मी जेसी पालीवाल, इंद्रदेव त्रिवेदी, रणधीर प्रसाद गौड़, समाजसेवी सुरेंद्र बीनू सिन्हा, गजलकार विनय सागर, गीतकार शिवशंकर यजुर्वेदी ने डॉ अवनीश यादव को माला, शाल, स्मृति चिह्न एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशाल शर्मा, शालिनी शर्मा, ब्रिजेन्द्र अकिंचन, रामकुमार अफरोज, विनोद कुमार, पूनम भारत, रामधनी निर्मल, रितेश साहनी, रामकुमार ओज, डॉ नूतन दीक्षित, अलका त्रिवेदी समेत नगर के वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ धीर ने की।।
बरेली से कपिल यादव