*फैजाबाद के सफ़राज ने लखनऊ के अनवर को हरा कर जीती बाजी
वाराणसी – बडागांव विकास क्षेत्र के अकोढा गाँव मे चल स्व.गोपाल सिह के स्मृति मे चल रहे दो दिवसीय कुश्ती दंगल तथा घुड़दौड़ का समापन बडे धुमधाम से हुआ कार्यक्रम के दुसरे दिन आज 11 बजे शुरु हुआ घुड़दौड़ लगभग तीन बजे समाप्त हुआ घुड़दौड की शुरुआत प्रख्यात हास्य कलाकार राजपाल यादव ने झन्डी दिखाकर की उक्त घुडदौड मे कुल 36 घोडो ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया उत्तर प्रदेश के साथ बिहार हरियाणा झारखंड सहित कई अन्य प्रदेशों के घोडो ने भी अपने दमखम का प्रदर्शन किया,घुड़दौड़ प्रतियोगिता में कुल छ: राउन्ड के बाद फाईनल मे छ: घोडे अपना स्थान बनाने मे कामयाबी हासिल की फाइनल दौड मे जहाँ फैजाबाद के सरफराज के घोडे ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी वही दूसरे स्थान पर लखनऊ के अनवर सभासद के घोडे ने दुसरा स्थान बनाने मे कामयाबी हासिल की तीसरे स्थान पर चौसा बक्सर के विरेन्द्र सिह यादव का घोडा रहा। घुड़दौड मे प्रथम स्थान पर रहे फैजाबाद के सरफराज को फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने पुरस्कार मे टीबीएस स्पोर्ट बाईक तथा क्रमशः दुसरे व तीसरे स्थान पर विजेता को पूर्व विधायक पिंडरा अजय राय ने टीबीएस मोपेड तथा आयोजक पंकज सिह ने एलईडी टीबी देकर सम्मानित किया वही अकोढा के प्रधान शरद सिह भीम ने घुड दौड मे सम्मिलीत सभी घुडसवारो को सांत्वना पुरस्कार मे अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया आयोजन मे प्रमुख रुप से उ0प्र0 सरकार के मंत्री गिरीश चन्द्र यादव पिन्डरा के पूर्व विधायक अजय राय,भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव,पूर्व ओलंम्पियन नरसिंह यादव, संदीप तुलसी यादव तथा मुंबई के उद्योगपति विजय सिह,पवन सिह और क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय के साथ(नौसाद खाँ)पिंडरा वाराणसी