मध्यप्रदेश /मन्दसौर- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय में राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय मन्दसौर के क्रीड़ा परिसर में 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे से जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा। इसके लिये कई दिनों से चल रही परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आज सुबह 9 बजे से पीजी कॉलेज के ग्राउण्ड में फुल एण्ड फाइनल रिहर्सल हुई। कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, एएसपी सुन्दरसिंह कनेश सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने संयुक्त रूप से इस फाइनल रिर्हसल का अवलोकन किया। सबसे पहले परेड हुई, इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम प्रदर्शन देखा गया। इस मौके पर इस मौके पर मंदसौर एसडीएम शाक्य सहित अन्य जिलाधिकारी एवं स्कूली बच्चे भी मौजूद थे।
राजेश परमार, आगर/ मालवा