स्कूलों मे धूमधाम से मनाई गई वल्लभ भाई पटेल की जयंती

बरेली। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने एकता दौड़ में शामिल होकर पटेल जयंती मनाई। मंगलवार को दीप पर्व के धनतेरस उत्सव पर बच्चों ने राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोगीठेर के विशाल प्रांगण मे सरदार पटेल जयंती मनाई। प्रार्थना की गतिविधियों के पश्चात राष्ट्रीय एकता का संकल्प शपथ के रूप मे लिया गया उसके उपरांत एक साथ दौड़ आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के समस्त बच्चों के साथ विद्यालय के अध्यापकों तथा ग्रामीणों ने भी रुचि दिखाई एकता दौड़ के पश्चात सरदार पटेल की जयंती परिसर में बहुत धूमधाम से आयोजित की गई। सरदार राष्ट्रीय एकता पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात एकता गीत गुनगुनाया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता लाल बहादुर गंगवार, दीपा गुप्ता, मोहन सिंह, मीनू रस्तोगी, रेनू गंगवार, गीता यादव, नीलम सक्सेना, स्वाती, रुचि दिवाकर, अनिल शर्मा, तबस्सुम आदि रहे। उसके अलावा जनपद के शहर से लेकर देहात तक के स्कूलों मे सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई। वही उच्च प्राथमिक विद्यालय औंध फतेहगंज पश्चिमी में प्रधानाध्यापक राहुल यदुवंशी, अनुदेशक शारीरिक शिक्षा मोहन स्वरूप के साथ पटेल जयंती पर देश की एकता व अखंडता की शपथ विद्यालय के बच्चों द्वारा ली गई। आपसी मेलजोल और एकता को बनाए रखने के उद्देश्य से विभिन्न खेल गतिविधियों को कराया गया। रन फॉर यूनिटी इसका अहम हिस्सा रहा। कपिल यादव ने कहा कि पटेल जी के जीवन से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *