आज़मगढ़ – यातायात माह के समापन दिवस पर आजमगढ़ शहर में स्कूली बच्चों ने लोगों को ट्रैफिक नियमों व सड़क हादसों के प्रति सचेत करने के लिए रैली निकाली। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रैदोपुर से मुख्य मार्गों पर निकली रैली को एसपी आजमगढ़ रवि शंकर छवि ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। रैली पुलिस लाइन पहुँच कर समाप्त हुई। यातायात माह नवम्बर में मनाया जाता है इस दौरान लोगों को पूरे महीने तमाम कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है। आजमगढ़ की बात करें तो यहाँ सड़क हादसों में प्रति दिन औसतन एक या दो की मौत का आंकड़ा है। इसी को रोकने को लेकर लोगों यातायात नियमों के पालन की जानकारी दी गयी। बच्चों ने आज अपने हाथों में तमाम सावधानियों के नियमों की तख्तियों को लिया हुआ था और नारा भी लगा रहे थे। बच्चों ने कहा कि लोगों का जीवन बहुत मूल्यवान है अपने लिए भी और अपने परिवार के लिए भी। थोड़ी सावधानी बरत कर जान को सलामत रखा जा सकता है। वहीं एसपी ने कहा की यातयात माह के बाद भी ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को आगाह करने का कार्यक्रम जारी रहेगा और जाम की समस्या से छुटकारे का भी प्रयास किया जाएगा।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़