सोनभद्र नरसंहार के बाद योगी ने डीएम व एसपी हटाये

सोनभद्र- सोनभद्र नरसंहार के बाद सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख करते हुये जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, एसपी सलमान ताज पाटिल को कार्य भार से हटाते हुये नये जिलाधिकारी के रुप में एस0 राजलिंगम साथ ही एसपी प्रभाकर चौधरी को नियुक्त किया । सज्ञांन में लाते हुये नवागत जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने रविवार को जिले के 36वें जिलाधिकारी के रूप में जिला कोषागार में विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया । एस0 राजलिंगम विशेष सचिव नगर विकास उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पद से स्थानान्तरित होकर सोनभद्र जिले के 36वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किये है। एस0 राजलिंगम ने बैचलर इंजीनियरिंग में किया है। एस0 राजलिंगम अपनी कठोर परिश्रम, ईमानदारी और मृदुल भाषिता के लिए प्रसिद्ध है । कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर जिले में चलायी जा रही भारत सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि जिले में जमीनी विवादों का निस्तारण के लिए राजस्व वादों पर विशेष ध्यान देकर त्वरित गति से नियमानुसार निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में हर दृष्टि से समृद्ध बनाना है इसके साथ हि उन्होने कहॉ कि “स्वच्छ भारत मिशन, शुद्ध पेयजल, जन स्वास्थ्य, पौधरोपण अभियान” के साथ ही जन समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जायेगा। इसके साथ ही जिले की मूलभूत समस्याओं के समाधान पर भी खास ध्यान दिया जायेगा। जमीनी विवादों के निस्तारण के साथ ही जिले को पिछड़ेपन की श्रेणी से बाहर करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। कार्यभार ग्रहण के दौरान नवागत जिलाधिकारी के अलावा अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रकाश चन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी अजय सिंह, वरिष्ठ अधिकारीगण, कोषागार के रामवृक्ष आदि सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहें।

रिपोर्ट:राजेंद्र कुमार शाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *