लूट की घटना का किया खुलासा:दो आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़- 29 जुलाई को वेस्टर्न यूनियन मनि ट्रान्सफर के कार्यकर्ता उमाशंकर जायसवाल पुत्र शिवकुमार जयसवाल निवासी कस्बा फूलपूर थाना 12 लाख रूपये निकालकर शाम को सरायमीर से अपने घर फूलपुर मोटरसाईकिल से जा रहा था कि रास्ते में जब गंगाप्रसाद इण्टर कालेज जगदीशपुर के सामने कार सवारों द्वारा मोटर साईकिल में टक्कर मारकर उसे गिराकर असलहे से आतंकित कर पैसो से भरा बैग छीन लिया जिसमें 1220000/- रूपये नकद व मोबाईल था इसके बाद बदमाश कार से फूलपुर की तरफ भाग गये थे । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ श्री मनोज कुमार तिवारी व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह मौके पर पहुँचकर पूछताछ कर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में घटना के खुलासा हेतु क्षेत्राधिकारी फूलपुर श्री रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में चार टीम का गठनकर बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी व रूपये की बरामदगी के निर्देश दिये गये थे । मुखबिर की सूचना के आधार पर उपरोक्त अपराध में जनपदीय पुलिस द्वारा घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को रविवार को दोपहर 2.50 बजे पुलिस मुठभेड़ में थाना फूलपुर और दीदारगंज के बार्डर से गिरफ्तार कर उनके पास से 4 लाख 3 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल 32 बोर व एक कट्टा 315 बोर मय कारतूस व पास्पोर्ट व झोला बरामद हुआ । अब तक की विवेचना से मुकदमा किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि यह घटना की योजना करीब 4 माह पहले वसीम पुत्र अबरार निवासी कटरा नूरपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ की सूचना पर फूलपुर में ही बैठकर बनायी गयी थी जिसको पहले भी दो बार हम लोग ने लूटने का प्रयास किया था । प्रथम बार हम लोगों ने इसके पीछे पीछे चल रहे थे जब तक क्राईम ब्रान्च की गाड़ी अचानक आ जाने के कारण हम लोग रास्ता बदल कर चले गये दूसरी बार जब हम लोग लूटने पहुँचे थे की कोई हत्या हो गयी पुलिस की गाड़िया काफी आ जाने के कारण लूट टल गयी थी । दिनांक 29 जुलाई को योजना के मुताबिक हम सभी साकिर पुत्र शाह आलम निवासी पारा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ,अकदश पुत्र अज्ञात निवासी फरीहा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़,असवद पुत्र अज्ञात निवासी फरिहा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ ,उमर पुत्र अज्ञात निवासी फरिहा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़, मो0 जकी खान पुत्र इन्तसार अहमद निवासी छित्तेपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ , रेहान पुत्र इसरार उर्फ नन्हे निवासी छित्तेपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ लोग सुबह से उमाशंकर जायसवाल के पीछे लगकर चार चक्का गाड़ी स्विफ्ट डिजायर जिसपर महाराष्ट्र का नम्बर व ओला कम्पनी का स्टीकर लगा था । खरेवा मोड़ पर इन्तजार करने लगे और मोटर साईकिल से रेहान व वसीम बैंक से थोड़ी दूर पर खड़ा होकर रैकिंग करने लगा जैसे ही पैसा निकालकर उमाशंकर जायसवाल खरेवा मोड़ के पास पहुँचा तो रेहान ने ईशारे से स्वीफ्ट डिजायर में बैठे साकिर, अकदश, असवद, उमर व जकी को उमाशंकर जायसवाल को लगा दिया और पीछे पीछे खुद मोटरसाईकिल से पीछा करने लगे जैसे ही जगदीशपुर पेट्रोल पम्प के आगे सुनसान स्थान पर पहुँचे तो गाड़ी से टक्कर मारकर गिराने का प्रयास किये परन्तु सामने से ट्रक आ जाने के कारण सफल नही हुए । कुछ दूर आगे बढ़ने पर जगदीशपुर इण्टर कालेज के सामने स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी से उमाशंकर जायसवाल की मोटरसाईकिल में टक्कर मारकर गिरा दिये तथा कट्टा व पिस्टल दिखाकर उमाशंकर जायसवाल का झोले से भरा बैग व मोबाईल लूटकर कुछ दूर आगे जाकर गाड़ी पुनः सरायमीर की तरफ मोड़कर लेकर भाग गये । जिसमे हम लोग बटवारा कर लिये जिसमें से 5 लाख रूपया हमको मिले व शेष 7 लाख 20 हजार रूपया साकिर, अकदश, असवद व उमर स्वीफ्ट डिजायर कार से लेकर मुम्बई चले गये । हम लोगों के पास से 4 लाख 3 हजार रूपया बरामद हुआ है यह उसी घटना में लूटे हुए पैसे है । एसपी ने बताया की अभियुक्त रेहान पुत्र इसरार उर्फ नन्हे निवासी छित्तेपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ से ही पुर्व से ही 25 हजार का ईनामिया अपराधी है । इस घटना के खुलासे के बाद पुलिस कप्तान ने सफल रही पुलिस टीम को 25 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।