सेवाभारती प्रकल्प शिक्षकों व कार्यकर्ताओं का मासिक प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

*प्रांतीय पदाधिकारियों ने कार्यविस्तार के लिए रखा लक्ष्य

*कार्यकारिणी दायत्व परिवर्तन की घोषणा

राजस्थान-उदयपुर|सेवा भारती उदयपुर महानगर , उदयपुर जिला की बैठक एवं प्रकल्प शिक्षकों का प्रशिक्षण अभिनव विद्यालय,गायरियावास में प्रान्तीय सेवा भारती समिति(चित्तौड) के अध्यक्ष धारेन्द्र सालगिया के
मार्गदर्शन एवं महानगर अध्यक्ष सुरेन्द्र रावल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। प्रान्तीय अध्यक्ष धारेन्द्र सालगिया ने कहा कि सेवा, शिक्षा, संस्कार, स्वावलम्बन और सामाजिक समरसता का भाव जगा कर ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता हैं। जब समाज शिक्षित, संस्कारित एवं स्वस्थ होगा तो राष्ट्र भी समृद्धशाली होगा। सेवा भारती इसी भाव से सेवा बस्तियों में कार्य कर रही हैं। महानगर अध्यक्ष सुरेन्द्र रावल ने कहा कि महानगर की सभी 34 सेवा बस्तियों में सेवा कार्य खडा करने का लक्ष्य एवं कोई न काई सेवा गतिविधि अवश्य चले इस हेतु कार्यकर्ताओं को आव्हान किया। प्रान्त प्रचार प्रमुख गोपाल कनेरिया, विभागमंत्री हिम्मतसिंह पंवार, जीवनलाल मेघवाल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, निमंत्तिलाल आमेटा ने भी विचार
व्यक्त किये। महानगर मंत्री रघुनाथदत्त माथुर ने बताया कि बैठक में माह जुलाई से सितम्बर तक आयोजित
होने वाले कार्यक्रम, वार्षिक पंचांग, वार्षिक बजट, प्रकल्प सार सम्भाल, प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम, वृक्षारोपन,
तुलसी पौध वितरण आदि विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रान्तीय सेवा भारती समिति(चित्तौड) के अध्यक्ष धारेन्द्र सालगिया ने 2019-2020 के लिये उदयपुर महानगर कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें सुरेन्द्र रावल अध्यक्ष, विनित सोनी उपाध्यक्ष एवं रघुनाथदत्त माथुर को मंत्री बनाया गया।
पत्रकार दिनेश लूणिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *