सोनभद्र/रेणुकूट- नगर में स्थित निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एएलसीपी प्लांट में ऑपरेटर पद से सेवानिवृत्त हुए कर्मी को नगरवासियों ने बैंड बाजे के साथ विदाई दी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 33 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए सुरेंद्र मिश्रा का नगरवासियों ने मंगलवार को प्लांट से आखिरी बार निकलने पर जोरदार स्वागत किया बैंड बाजा के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह की अगुवाई में पहुंचे लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और आवासीय परिसर होते हुए मस्जिद के समीप स्थित उनके आवास पर पहुंचे यहां हुए विदाई कार्यक्रम में बोलते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने कहा कि विदाई हमेशा दुखदाई होती है चाहे वह किसी की भी हो उन्होंने कहा कि 33 वर्ष की सेवा में ईमानदारी व निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए विदाई लेना अच्छी बात है हमें इनसे सीख लेकर अपना कार्य करना चाहिए सेवानिवृत्त हो रहे सुरेंद्र मिश्रा ने कहा कि उन्हें 33 वर्षों की सेवा के दौरान अपने सहकर्मियों और कंपनी के अधिकारियों का पूरा साथ मिला उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि जहां भी कार्य करें पूरी निष्ठा और इमानदारी से कार्य करें तो जरूर तरक्की होती है इस मौके पर श्रमिक संघ के अध्यक्ष लल्लन राय, नईम गाजीपुरी, के के सिंह, रामायण राय, संजय प्रजापति, जटाशंकर सिंह, उपेंद्रनाथ, अंकित सिंह, अंजनी सिंह, आलोक कुमार, चंदालाल, जोगिंदर यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-: सर्वेश सिंह सोनभद्र