सुबह टहलने के दौरान 32 वर्षीय युवक ट्रक से कुचला, हुई मौके पर मौत

बिहार: वैशाली (हजीपुर) जिला अंतर्गत बिदुपुर थाना के नावानगर कोल्ड स्टोर के समीप सुबह टहलने के दौरान एक 32 वर्षीय युवक की ट्रक से कुचलने के कारण मौत हो गयी।मृतक युवक राजू कुमार पासवान नावानगर गांव के ही रहने वाला बताया गया है,वह वर्तमान मुखिया मंजू देवी के चचेरे देवर रिश्ते में था।घटना के उपरांत ट्रक चालक ट्रक लेकर तेजी से फरार हो गया।इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में जहां कोहराम मच गया,वही दूसरी ओर पूरे गांव में शोक की लहर फैल गयी।
घटना के सम्बन्ध में वर्तमान मुखिया मंजू देवी के पुत्र सोनू कुमार ने रोते बिलखते हुए बताया कि मृतक राजू कुमार पासवान के एक 11 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार और दो पुत्रियां 16 वर्ष एवम 10 वर्ष की है।मृतक राजू की पत्नी आगनवाड़ी केंद्र संख्या 43 की सेविका पद पर पूनम देवी कार्यरत है।वही मृतक कोल्ड स्टोर में काम करता था।मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजन को सौप दिया।पोस्टमार्टम के उपरांत परिजन शव को लेकर घर पर आए और स्थानीय नावानगर घाट पर गंगा नदी किनारे दाह संस्कार किया गया।उन्हें मुखाग्नि एकलौते सन्तान 11 वर्षीय कुणाल ने नम आंखों से दी।मृतक के विधवा,सहित दोनो पुत्री एवम पुत्र का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।मुखिया मंजू देवी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जिला एवम स्थानीय प्रशासन से उचित सहायता राशि देने की मांग की है।
– नसीम रब्बानी, पटना-बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *