सावन पर्व के मद्देनजर प्रशासन ने रामेश्वर धाम का लिया जायजा दिया अहम निर्देश

जंसा/वाराणसी- सावन पर्व पर रामेश्वर में उमड़ने वाले कावरियों व श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर शनिवार को एडीएम प्रशासन सुरेन्द्र उपाध्याय,एसपी ग्रामीण अमित कुमार,एसडीएम राजातालाब अंजली कुमार सिंह व सीओ सदर अंकिता सिंह सहित अन्य अधिकारियों का दल दोपहर में रामेश्वर मंदिर पहुँचकर अवलोकन किया।एसपी ग्रामीण अमित कुमार ने जिला पंचायत के ठीकेदार द्वारा मन्दिर के मुख्य द्वार पर बल्ली की जगह रस्सी लगाने व वरुणा पुल के दोनों किनारों पर बल्ली की जगह सड़ा गला लगाये जाने पर भड़क उठे और कहा कि यह लापरवाही कत्तई बर्दास्त नही है।उन्होंने ठीकेदार को चेतावनी दी कि सही कार्य का नापी कराने के बाद ही भुगतान किया जायेगा।उन्होंने तत्काल बांस व रस्सी को हटाकर बल्ली लगवाने का जिला पंचायत को निर्देश दिया साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा जनरेटर से प्रकाश की व्यवस्था,साफ-सफाई की ब्यवस्था पूर्ण करने का निर्देश दिया।जंसा पुलिस को पंचक्रोशी मार्ग पर पूर्णतया ट्रकों के संचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया।मौके पर मन्दिर के महन्त राममूर्ति दास उर्फ मद्रासी बाबा,पुजारी अनूप तिवारी,रामगोपाल चौरसिया सहित अन्य लोग शामिल थे।

रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव जंसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *