बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। एक ओर जहां सरकार और प्रशासन कोविड-19 महामारी से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है, वहीं दूसरी ओर नगर में लगने वाला साप्ताहिक बाजार में सब्जी विक्रेता सामाजिक डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं। दुकानदार व खरीदार भी बिना मास्क लगाए बाजार में सामान खरीदें नजर आ रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में मिली छूट का लोगों ने नाजायज लाभ लेना शुरू कर दिया है। कस्बे में लॉक डाउन के बाद गुरुवार को पहली बार साप्ताहिक बाजार लगी। जिसमें खूब भीड़ भाड़ रही है। दुकानदार व खरीददार न मास्क पहने दिखा न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखा। अब तो ऐसा प्रतीत होता है कि बाजार लगने से गांव और देहात कस्बा के सभी लोग घालमेल हो जाएंगे और कोरोना का कहर इस कदर फूटेगा कि शायद अफसरों ने ऐसी कल्पना भी नहीं की होगी। इस समय महामारी चरम पर है हर तरफ मरीज निकल रहे हैं। अब तो शहर कस्बों के बाद गांव भी अछूता नहीं रहेगा। इसके अलावा सब्जी मंडी में मछली बाजार प्रतिदिन लग रहा है। इसकी गंदगी से मार्केट एवं आसपास रहने वाले लोग परेशान है लेकिन इस तरफ कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है। जब इस मामले में नगर पंचायत ईओ से बात हुई तब उन्होंने जानकारी न होने की बात कही। एसडीएम मीरगंज से संपर्क करने की कोशिश की गयी तब एसडीएम का सरकारी नंबर बंद जा रहा था। कई बार संपर्क करने के बाद भी एसडीएम से संपर्क नहीं हो पाया। एडीएम प्रशासन का कहना है कि जिले भर में जो बाजार लग रही है उनको इसी शर्त पर लगने दिया जा रहा है कि सोसल डिस्टेंसिंग का पालन हो एवं मास्क दुकानदार एवं ग्राहक लगाए।।
बरेली से कपिल यादव